चांडिल: शहरबेड़ा स्वर्णरेखा नदी छठ घाट पर बड़ा हादसा, अर्घ्य के दौरान 10 वर्षीय किशोर डूबा; गोताखोरों की मदद से निकाला गया, एमजीएम रेफर

Spread the love

चांडिल । जिले के चांडिल थाना क्षेत्र स्थित शहरबेड़ा स्वर्णरेखा नदी छठ घाट पर शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान एक 10 वर्षीय किशोर के डूबने की आशंका से हड़कंप मच गया।

गहरे पानी में चला गया था किशोर

जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम को छठ पूजा के पहले अर्घ्य के लिए घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। इसी दौरान, स्नान करने पहुंचे एक युवक (किशोर) नदी के गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही घाट पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

एसडीओ और एसडीपीओ पहुंचे मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही चांडिल एसडीओ , एसडीपीओ सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। प्रशासन ने तुरंत गोताखोरों की मदद ली और किशोर को नदी से बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।देर शाम गोताखोरों की मदद से किशोर को नदी से बाहर निकाला गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया गया।इधर, इस दुखद घटना के बाद किशोर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

गौरतलब है कि चांडिल में छठ पर्व के दौरान नदी घाटों पर हादसे होते रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके पहले भी कांडरबेड़ा और शहरबेड़ा छठ घाट में छठ के दौरान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस घटना ने एक बार फिर छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

More From Author

जमशेदपुर: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर घाट पर छठ पूजा की अनुपम छटा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने व्रतियों को दी शुभकामनाएं

सिडनी में गूंजी ‘छठी मइया’ की आराधना: BJCA ने 25 से अधिक स्थलों पर किया भव्य छठ महापर्व का आयोजन, एकता और संस्कृति की अद्भुत मिसाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.