पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला, बोले – “यह कैसी आदिवासी सरकार, जो आदिवासियों पर ही लाठियां बरसा रही है”

Spread the love

चाईबासा : झारखंड की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सरकार की कार्यशैली को आदिवासी विरोधी करार देते हुए कहा कि यह सरकार अब अपने ही समाज के लोगों पर अत्याचार कर रही है।

“जो खुद को आदिवासियों की सरकार बताती है, वही बरसा रही लाठियां”

चंपाई सोरेन ने कहा,“जो सरकार खुद को आदिवासियों की सरकार बताती है, वही आज आदिवासियों पर लाठी बरसा रही है। पहले भोगनाडीह में लाठीचार्ज हुआ, फिर रांची सरना स्थल में, उसके बाद नगड़ी रिम्स-2 मामले में आदिवासियों पर लाठियां चलीं और अब चाईबासा में परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के निर्देश पर निवेदन करने गई आदिवासी भीड़ पर लाठीचार्ज कराया गया।”उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर यह कैसी सरकार है, जो आदिवासियों का दर्द और सम्मान तक नहीं समझती।

“सरकार अंधी और बहरी हो गई है”

पूर्व मुख्यमंत्री ने मौजूदा सरकार पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि“यह सरकार अंधी और बहरी हो चुकी है। इसे न जनता की आवाज सुनाई देती है, न उनके दुख-दर्द का अहसास है।”उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने इस सरकार को बड़ी उम्मीदों से चुना था, लेकिन आज वही जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

“अब आदिवासी ही सिखाएंगे सबक”

चंपाई सोरेन ने कहा कि अब समय आ गया है जब आदिवासी समाज खुद इस सरकार को सबक सिखाएगा।उन्होंने कहा कि जनता अब चुप नहीं बैठेगी। जो सरकार आदिवासियों पर अत्याचार करेगी, उसे जनता सत्ता से बेदखल कर देगी।

More From Author

आदित्यपुर: चांडिल छठ घाट हादसे पर भड़के भाजपा जिलाध्यक्ष, उदय सिंहदेव ने प्रशासनिक लापरवाही को बताया जिम्मेदार; मुआवजे की मांग

जमशेदपुर/घाटशिला: लंबित माँगों को लेकर कुड़मी महतो समाज का घाटशिला उपचुनाव में ‘वोट बहिष्कार’ का एलान, 75 वर्षों से जारी है आंदोलन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.