
जमशेदपुर। टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी वर्कर्स यूनियन का चुनाव सोमवार, 15 सितंबर 2025 को होगा। चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर अश्विनी मथान को निर्वाचन पदाधिकारी और सरोज पांडेय को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
अध्यक्ष पद पर रघुनाथ पांडेय की जीत तय मानी जा रही
निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया। इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सहायक सचिव और कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के लिए मतदान कराया जाएगा, साथ ही कमेटी मेंबर के चार पदों पर भी चुनाव होगा। फिलहाल, यह माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद पर रघुनाथ पांडेय का निर्वाचित होना लगभग तय है।
जुस्को श्रमिक यूनियन परिसर में होगा मतदान
चुनाव की पूरी प्रक्रिया जुस्को श्रमिक यूनियन परिसर में आयोजित की जाएगी। सभी पदों पर आवश्यकता पड़ने पर ही मतदान होगा। यह चुनाव यूनियन के नेतृत्व का फैसला करेगा और आने वाले समय में मजदूरों के मुद्दों को उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।