जमशेदपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल और टाटानगर होकर हावड़ा-मुंबई मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी में कोई सुधार नहीं हो रहा है। रविवार को टाटानगर स्टेशन पर इस समस्या से परेशान एक यात्री ने स्टेशन पुस्तिका में शिकायत दर्ज कराई।
जनशताब्दी और इस्पात एक्सप्रेस 3 घंटे लेट
बताया गया कि रविवार को हावड़ा से आने वाली बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस और टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे की देरी से टाटानगर स्टेशन पहुंचीं। इसके अलावा, मुंबई जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस और अहमदाबाद एक्सप्रेस भी काफी देरी से चल रही थीं।
लोकल ट्रेनें भी लेट, यात्रियों में आक्रोश
लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ-साथ लोकल ट्रेनों के परिचालन समय में भी कोई सुधार नहीं हो रहा है। इस अनियमितता के कारण कोल्हान, ओडिशा और बंगाल के यात्रियों में रेलवे के प्रति भारी आक्रोश है। यात्रियों का कहना है कि लगातार हो रही देरी से उन्हें बहुत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, और रेलवे प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।