कोल्हान बंद का सोनुवा में मिला-जुला असर, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के नेतृत्व में भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन

Spread the love

सोनुवा:चाईबासा में आंदोलनरत ग्रामीणों पर पुलिस-प्रशासन द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से बुधवार को बुलाए गए कोल्हान बंद का सोनुवा प्रखंड में मिला-जुला असर देखने को मिला। प्रारंभिक घंटों में बाजार सामान्य रूप से खुले रहे, लेकिन सुबह 8 बजे के बाद बंद को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए।पूर्व विधायक गुरुचरण नायक और भाजपा जिला मंत्री अमरेश प्रधान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोनुवा बाजार में मुख्य सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लाठीचार्ज की घटना की कड़ी निंदा की। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर अवरोध लगाकर कुछ समय के लिए वाहनों के परिचालन को पूरी तरह बाधित कर दिया।

प्रशासन ने संभाली स्थिति

घटना की सूचना मिलते ही सोनुवा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। पुलिस की समझाइश के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने धीरे-धीरे रास्ता खाली किया। दोपहर तक बाजार में सामान्य स्थिति बहाल हो गई और सड़क पर वाहनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया।

स्थानीय जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया

बंद का प्रभाव ग्रामीण इलाकों में आंशिक रूप से देखा गया। कुछ दुकानदारों ने सुरक्षा कारणों से अपने प्रतिष्ठान अस्थायी रूप से बंद रखे, जबकि कई दुकानें और प्रतिष्ठान खुले रहे। वहीं, आम जनता ने कहा कि आंदोलन के विरोध में आवाज उठाना लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन इसे शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए।पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने कहा कि चाईबासा में ग्रामीणों पर लाठीचार्ज लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो भाजपा आंदोलन को और तेज करेगी।

More From Author

गोइलकेरा : गैराज में लगी भीषण आग से 9 बाइकें और लाखों का सामान जलकर राख

हटिया–राउरकेला रेलखंड पर बड़ा हादसा : कानारोवां स्टेशन के पास मालगाड़ी बेपटरी, 10 बोगियां पलटीं, रेल यातायात ठप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.