चाकुलिया: कोयला लदा 16 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, मुख्य सड़क पर आवागमन प्रभावित

Spread the love

चाकुलिया: चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर बुधवार की रात को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। सुनसुनिया जंगल के समीप कोयला से लदा एक 16 चक्का ट्रक (संख्या WB 33F 2471) अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई।

पश्चिम बंगाल से जमशेदपुर जा रहा था ट्रक

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पश्चिम बंगाल से कोयला लोड कर जमशेदपुर के गोविंदपुर की ओर जा रहा था। रात के समय, जब ट्रक सुनसुनिया जंगल के पास से गुजर रहा था, तभी वह अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया।ट्रक के पलट जाने से कोयला सड़क पर बिखर गया, जिससे मुख्य सड़क पर आवागमन कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की छानबीन

दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने यातायात को सामान्य करने और ट्रक को सड़क से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

More From Author

जमशेदपुर : कुख्यात शूटर रवि महानंद मुठभेड़ में घायल, रंगदारी फायरिंग कांड का मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार; बदले की भावना से रची गई थी पूरी साजिश

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी पहुंचे चाईबासा सदर अस्पताल , एचआईवी संक्रमण और ब्लड बैंक की ली जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.