
चाईबासा: झारखंड के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण-सह-खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले तथा आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ० इरफान अंसारी गुरुवार को चाईबासा पहुंचे। मंत्री ने यहां स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से चाईबासा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
एचआईवी संक्रमण मामलों की ली जानकारी
मंत्री डॉ. इरफान अंसारी दोपहर लगभग 1 बजे सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम अस्पताल में एचआईवी संक्रमण के मामलों और मरीजों के उपचार व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से संक्रमण की रोकथाम और प्रभावित लोगों को मिल रहे सरकारी सहयोग के संबंध में सवाल किए।स्वास्थ्य मंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया कि एचआईवी संक्रमित मरीजों को उचित देखभाल और गोपनीयता के साथ सभी आवश्यक चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध हों।
ब्लड बैंक का किया निरीक्षण
एचआईवी मामलों की जानकारी लेने के बाद, मंत्री डॉ. अंसारी ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता, स्टोरेज की व्यवस्था, और रक्तदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जाँच की।मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लड बैंक की सेवाओं को और बेहतर बनाया जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को रक्त की कमी का सामना न करना पड़े।
प्रशासनिक अमला रहा मौजूद
मंत्री के इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान जिला के उपायुक्त पुलिस अधीक्षक और स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
