गम्हरिया। कांड्रा थाना क्षेत्र के बुरूडीह जंगल में गुरुवार को 19 वर्षीय युवती का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान शिवपुर गांव निवासी निरुध नायक की पुत्री नेहा नायक के रूप में की गई है। बताया गया कि नेहा गुरुवार सुबह घर से किसी काम के सिलसिले में निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी।
हाई टेंशन तार के नीचे पत्थर से कुचला हुआ मिला शव
स्थानीय ग्रामीणों ने शाम के समय बुरूडीह जंगल के पास हाई टेंशन तार के नीचे झाड़ियों में शव देखा। चेहरा पत्थर से कुचला गया था। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना कांड्रा थाना पुलिस को दी।सूचना पाकर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि नेहा किसी परिचित व्यक्ति से मिलने जंगल की ओर गई थी, जहां किसी विवाद या आपसी रंजिश के दौरान उसकी हत्या कर दी गई।थाना प्रभारी ने बताया कि “घटना के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। अपराधी चाहे जो भी हो, जल्द ही गिरफ्त में होगा।” पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स और लोकेशन के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।
परिजनों में मातम, गांव में दहशत
घटना की खबर मिलते ही नेहा के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने युवती की हत्या पर गहरी नाराजगी जताई है और शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
