
बुंडू/रांची: रांची-टाटा नेशनल हाईवे-33 पर बुधवार को बुंडू थाना क्षेत्र के गोसाईंडीह के पास एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग 23 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब यात्रियों से भरा एक सवारी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
टायर फटने और ओवरटेकिंग के प्रयास से हुआ हादसा
बुंडू थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सवारी वाहन टाटा से रांची की ओर आ रही एक बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान, अचानक सवारी वाहन का अगला टायर फट गया (ब्लास्ट हो गया)। तेज गति में होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और बस को हल्की टक्कर मारते हुए सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में जाकर पलट गया।हादसा इतना भयंकर था कि घटनास्थल पर देखते ही देखते चीख-पुकार और भगदड़ मच गई।
घायलों को रिम्स रेफर किया गया
घटना की सूचना मिलने के बाद बुंडू एसडीपीओ ओमप्रकाश, एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा, थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा और दशम फॉल थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की सहायता से बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया।एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, और 23 यात्री जख्मी हुए हैं। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 15 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स (रांची) रेफर किया गया है।
ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह, रैली हुई स्थगित
मृतक और घायल सभी लोग अड़की के बिरड़ीह गांव से बुंडू के ताऊ मैदान में आयोजित होने वाली ‘आदिवासी जनाक्रोश रैली’ में शामिल होने जा रहे थे। सवारी वाहन में महिलाएं, पुरुष और युवा सभी शामिल थे।एसडीएम ने स्वीकार किया कि सवारी गाड़ी ओवरलोड थी। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि प्रशासन अब ओवरलोडिंग वाली गाड़ियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।हादसे की गंभीरता और क्षेत्र में शोक के माहौल को देखते हुए, बुंडू के ताऊ मैदान में आयोजित होने वाली “आदिवासी जनाक्रोश रैली” को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन फिलहाल मृतकों की पहचान और घायलों की स्थिति की पुष्टि करने में जुटा हुआ है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।
