
बोकारो: देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज, बुधवार को बोकारो पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ (राष्ट्रीय एकता दिवस) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीसी , एसपी समेत जिले के तमाम अधिकारी और बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए।
सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देकर हुआ आगाज
‘रन फॉर यूनिटी’ की शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्टैच्यू के सामने से हुई। अधिकारियों और आम नागरिकों ने स्टैच्यू पर श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसके बाद दौड़ शुरू हुई। यह दौड़ बोकारो सर्किट हाउस तक पहुंची।दौड़ में शामिल अधिकारियों ने सुबह-सुबह एकजुट होकर दौड़ लगाई और भारत को एक सूत्र में बांधने तथा देश की मजबूती बनाए रखने पर बल दिया। अधिकारियों ने कहा कि यह आयोजन शांति का एक संदेश है।
पटेल के योगदान को किया याद

इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद देश की विभिन्न रियासतों को एक करके भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया, उनके उस कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।यह आयोजन देश की एकता, अखंडता और सद्भावना के प्रति बोकारो प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
