
चांडिल। दुर्गा पूजा को देखते हुए, चांडिल पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। रविवार को नीमडीह थाना क्षेत्र के जुगिलोंग गाँव में हुई इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन महुआ शराब भट्टियों को ध्वस्त कर दिया और करीब 300 किलोग्राम जावा-महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
भट्टी संचालक भागने में सफल
पुलिस की छापेमारी टीम को देखकर सभी अवैध भट्टी संचालक भागने में सफल रहे। थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि अवैध देशी शराब भट्ठी संचालकों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस का उद्देश्य त्यौहार के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।