
पलामू। पलामू पुलिस ने जिले में सक्रिय टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के एक बड़े नक्सली को मार गिराया है। इस कार्रवाई को हाल ही में शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला माना जा रहा है। एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली मुखदेव उर्फ मुकेश यादव को ढेर कर दिया।
तरहसी और मनातू थाना क्षेत्र की सीमा पर हुई मुठभेड़
यह मुठभेड़ आज सुबह करीब 7 बजे पलामू जिले के तरहसी और मनातू थाना क्षेत्रों की सीमा पर हुई। पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया गया। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली और मुखदेव मारा गया। मुठभेड़ में किसी भी सुरक्षाकर्मी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
इंसास राइफल सहित कई सामान बरामद
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मारा गया नक्सली मुखदेव उर्फ मुकेश यादव टीएसपीसी के कुख्यात शशिकांत गिरोह का सदस्य था। वह लंबे समय से हत्या, रंगदारी, आगजनी और सुरक्षा बलों पर हमला करने जैसी कई गंभीर वारदातों में शामिल था। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक इंसास राइफल और कई अन्य महत्वपूर्ण सामान भी बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि यह राइफल किसी सुरक्षाकर्मी से छीनी गई थी, जो इस गिरोह की हिंसक गतिविधियों को दर्शाता है।
पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
पलामू के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा है, लेकिन पुलिस की सतर्कता अभी भी जारी है। मुठभेड़ के बाद भागने वाले अन्य नक्सलियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील की है। इस सफल कार्रवाई को क्षेत्र में नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी जीत माना जा रहा है।