
जमशेदपुर। टाटा ब्लू स्कोप स्टील लिमिटेड में कार्यरत मजदूरों के लंबित मांग को लेकर बुधवार को श्रम अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय वार्ता संपन्न हुई। इस वार्ता में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अवकाश के दिन काम करने पर मजदूरों को अतिरिक्त लाभ देने की व्यवस्था पर चर्चा की गई।
छुट्टी के बदले सिर्फ अतिरिक्त हाजिरी का मामला
वार्ता के दौरान, प्रबंधन पक्ष ने यह स्वीकार किया कि राष्ट्रीय अवकाश में काम करने वाले मजदूरों को एक हाजिरी अतिरिक्त (Off + 1) दी जाती है, लेकिन उन्हें उस दिन की छुट्टी का पैसा या क्षतिपूर्ति अवकाश नहीं दिया जाता है।
यूनियन और मजदूरों ने रखा पक्ष
जमशेदपुर मजदूर यूनियन के महासचिव सह झारखंड स्टेट कमेटी के राज्य सचिव अम्बुज कुमार ठाकुर और एटक के जिला नेता निगमानंद पाल ने इस मुद्दे को मजबूती से उठाया।मजदूरों की ओर से सीताराम कालिन्दी, अजय कुंभकार, और अरुण कुमार उपस्थित थे।यूनियन की ओर से राष्ट्रीय अवकाश में काम करने के बदले Off + 1 हाजिरी के साथ छुट्टी देने की मांग की गई वहीं प्रबंधन पक्ष की ओर से स्वप्न मुखर्जी वार्ता में शामिल हुए।
मामला अगली तिथि तक टला
वार्ता में दोनों पक्षों—प्रबंधन और यूनियन—को सुनने के बाद, श्रम अधीक्षक महोदय ने मजदूरों को अपना पक्ष स्पष्ट रूप से रखने के लिए अगली तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया।प्रबंधन की ओर से सिंगडाड इंडिया लीन के प्राण मंगररी ने स्पष्टीकरण में यह बात स्वीकार की कि मजदूरों को ‘Off + 1’ अतिरिक्त हाजिरी दी जा रही है, लेकिन छुट्टी नहीं दी जा रही है।वार्ता में यह तय किया गया कि अगली बैठक की सूचना दोनों पक्षों को दी जाएगी, जिसमें मजदूरों के राष्ट्रीय अवकाश के दिन काम करने के एवज में उन्हें छुट्टी देने के प्रावधान पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
