चाईबासा में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, एसपी-एसडीपीओ ने दिखाई हरी झंडी; सरदार पटेल की जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया गया

Spread the love

चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में बुधवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरदार पटेल के राष्ट्र को एकजुट करने के सपने को याद करना और राष्ट्रीय एकता दिवस का संदेश फैलाना था।

पोस्टऑफिस चौक से पुलिस लाइन तक दौड़े प्रतिभागी

इस दौड़ को पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी (पुलिस अधीक्षक) अमित रेणु और एसडीपीओ (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) बहामन टुटी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रन फॉर यूनिटी’ की शुरुआत चाईबासा के पोस्टऑफिस चौक से हुई और यह दौड़ सदर थाना होकर पुलिस लाइन तक संपन्न हुई।दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने देश की एकता और अखंडता का मजबूत संदेश दिया।

‘राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक हैं सरदार पटेल’

इस अवसर पर एसडीपीओ बहामन टुटी ने संबोधित करते हुए कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सरदार पटेल की जयंती को अलग ढंग से मनाना है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 31 अक्टूबर को पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं।

पुलिसकर्मियों और एसोसिएशन पदाधिकारियों की भागीदारी

इस कार्यक्रम में चाईबासा पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार, सदर थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।इसके अलावा, पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा चाईबासा के पदाधिकारियों ने भी इस दौड़ में सक्रिय भागीदारी की। इनमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रदीप ओलिभर मिंज, मंत्री तारा चांद महतो, उपाध्यक्ष किशुन मुर्मू, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र मांझी और संयुक्त सचिव अनूप कुमार लकड़ा शामिल थे।एसपी अमित रेणु के निर्देशानुसार, पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए, जिससे पूरे जिले में एकता और अखंडता का संदेश गूंजा।

More From Author

जमशेदपुर: टाटा ब्लू स्कोप स्टील लिमिटेड में त्रिपक्षीय वार्ता, राष्ट्रीय अवकाश पर काम के बदले छुट्टी नहीं देने का उठा मुद्दा

जमशेदपुर:एनआईटी में सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, शिक्षकों और छात्रों ने ली ‘इंटीग्रिटी ओथ’ और लगाई ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.