जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र के सिरकाटोला बारीडीह में रविवार की सुबह जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। इस हिंसक घटना में 26 वर्षीय जगदीश हेंब्रम की तलवार, डंडे और कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी गई।
लकड़ी लेने गई पत्नी के सामने शुरू हुआ विवाद
घटना की जानकारी के मुताबिक, जब जगदीश हेंब्रम की पत्नी लकड़ी लेने गई थीं, तभी उनका दूसरे पक्ष से जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते यह बहस हाथापाई में बदल गई, जिसके बाद आरोपी पक्ष के लोगों ने जगदीश पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर चोट लगने से जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने पांच आरोपियों को किया चिन्हित, तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह विवाद लगभग 16 बीघा जमीन को लेकर चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में पांच मुख्य आरोपियों की पहचान की है, जिनमें बुद्ध हेंब्रम, कोंडा हेंब्रम, बदल हेंब्रम, सनातन हेंब्रम और सरकार हेंब्रम शामिल हैं। फिलहाल, सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और स्थानीय लोग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
