मानगो में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, विकास सिंह बोले- ‘पटेल मजबूत लोकतंत्र के भगवान हैं’

Spread the love

जमशेदपुर। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती शुक्रवार को मानगो में पटेल कल्याण संघ द्वारा राजस्थान धर्मशाला में धूमधाम से मनाई गई। इस जयंती समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और सरदार पटेल के देश के प्रति योगदान को याद किया।

पटेल भारत में लोकतंत्र के भगवान

पटेल कल्याण संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के सदस्य छोटेलाल सिंह ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव शंभू प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के कारण ही भारत पूरे विश्व में सबसे अधिक मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था वाला देश है। इसलिए सरदार वल्लभभाई पटेल को लोकतंत्र का भगवान कहना गलत नहीं होगा।

आज़ादी के बाद की चुनौती पूरी की

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छोटेलाल सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के महापुरुषों के सामने आजादी दिलाने से भी कहीं अधिक बड़ी चुनौती देश में मजबूत लोकतंत्र की स्थापना करना था, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल ने सफलतापूर्वक पूरा किया।सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ये रहे उपस्थित

जयंती समारोह में मुख्य रूप से विकास सिंह, छोटेलाल सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, अनिल सिन्हा, अरुण कुमार सिंह, पंकज राय, पवन राय, कमलेश कुमार सिंह, शिव साहू, शिवम रजक, शुभम साहू, सुजीत पांडे, हेमंत सिंह, राहुल गुप्ता, प्रिंस सिंह, पंडित सुरेश शर्मा, सुनील तिवारी, दुर्गा चरण दत्ता, मोनू सिंह, विजय सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

More From Author

झारखंड पुलिस के 14 जांबाजों को ‘केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक सम्मान’, ₹1 करोड़ के इनामी समेत 8 नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर करने का मिला गौरव

सरायकेला: डीडीसी रीना हांसदा ने किया कुकड़ू प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण, विकास योजनाओं की धीमी प्रगति पर जताई चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.