सरायकेला: डीडीसी रीना हांसदा ने किया कुकड़ू प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण, विकास योजनाओं की धीमी प्रगति पर जताई चिंता

Spread the love

सरायकेला:सरायकेला-खरसावां जिले के कुकड़ू प्रखंड कार्यालय का उप विकास आयुक्त (डीडीसी) रीना हांसदा ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) कार्यालय में सभी विभागों से चल रहे कार्यों की प्रगति की बारी-बारी से विस्तृत जानकारी ली।

कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति से हुई अवगत

डीडीसी रीना हांसदा ने विशेष रूप से मनरेगा, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, जेएसएलपीएस , 15वां वित्त आयोग सहित आकांक्षी प्रखंड में चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति जानी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए और लक्ष्य को समय पर पूरा किया जाए।उन्होंने प्रखंड परिसर में स्थित सरकारी क्वार्टरों का भी निरीक्षण किया और उनकी स्थिति का जायजा लिया।

प्रमाण पत्रों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश

डीडीसी ने सभी हल्का कर्मचारियों और सीआई (सर्किल इंस्पेक्टर) को स्पष्ट निर्देश दिया कि जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्रों के निष्पादन को समय पर सुनिश्चित किया जाए ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

आकांक्षी प्रखंड में होगा आईएएस अधिकारियों का प्रशिक्षण

डीडीसी ने अधिकारियों को अलर्ट करते हुए एक महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुकड़ू एक आकांक्षी प्रखंड है और शीघ्र ही यहां आईएएस अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होना है। इस प्रशिक्षण के दौरान अधिकारी क्षेत्र का फील्ड विजिट करेंगे और आकांक्षी प्रखंड में चल रही योजनाओं की स्थिति का अवलोकन करेंगे।उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभागों में योजनाओं को सुव्यवस्थित रखें और कुकड़ू प्रखंड को विकास के मानकों पर बेहतर बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें।

More From Author

मानगो में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, विकास सिंह बोले- ‘पटेल मजबूत लोकतंत्र के भगवान हैं’

घाटशिला उपचुनाव: आजसू का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला, ‘सत्ताधारी दल को वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं’ – संजय मेहता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.