
गिरिडीह। गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र में सलैया रेलवे स्टेशन के पास की सड़क पिछले कई महीनों से जर्जर हालत में थी, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं और जाम की समस्या बनी रहती थी। स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार, परेशानियों से तंग आकर यहाँ के युवाओं ने खुद ही इस समस्या का समाधान करने का फैसला किया।
पॉकेट मनी से मंगाया ट्रैक्टर, हाथों में कुदाल लेकर जुटे
पचंबा के बढ़ईटोला और हंड़ाडीह के युवाओं ने अपनी जेब खर्च से पैसे इकट्ठे कर एक ट्रैक्टर किराए पर मंगाया और हाथों में कुदाल लेकर सड़क की मरम्मत करने में जुट गए। शुरुआत में कुछ ही युवा इस काम में लगे थे, लेकिन उनकी पहल देखकर देखते ही देखते कई और युवक मौके पर पहुंच गए और उनका साथ देने लगे।
फंसे हुए ट्रक को भी निकाला
इन युवाओं ने मिलकर न केवल सड़क को चलने लायक बनाया, बल्कि एक फंसे हुए ट्रक को भी निकालने में मदद की। युवाओं की इस सराहनीय पहल की हर तरफ खूब प्रशंसा हो रही है। इस दौरान बबलू राणा, अमित राणा, मुकेश राणा और तुलसी राणा जैसे कई युवा मौके पर मौजूद रहे। यह घटना दिखाती है कि अगर प्रशासन विफल हो तो समाज के युवा खुद ही पहल कर समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
