
राजनगर । राजनगर-टाटा मुख्य मार्ग स्थित पखनाडीह लाइन होटल के पास रविवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मार्ग पर तेज रफ्तार के कारण हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
तेज रफ्तार के कारण हुई भीषण भिड़ंत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर सवार दो युवक राजनगर की ओर से आ रहे थे, जबकि दूसरी बाइक हेंसल की दिशा से राजनगर की ओर जा रही थी। पखनाडीह के पास पहुंचते ही, तेज रफ्तार के कारण दोनों वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और चारों सवार सड़क किनारे जा गिरे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
सभी घायल एमजीएम रेफर
हादसे के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस से सभी घायलों को गंभीर अवस्था में राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। वहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया।घायलों की पहचान की जा रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि दो व्यक्ति राजनगर थाना क्षेत्र के बनकाटी गांव के निवासी हैं, जबकि अन्य दो जोर्टांड़ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों ने की गति नियंत्रण की मांग
स्थानीय निवासियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि वे सड़क पर गति नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाएं ताकि भविष्य में ऐसे जानलेवा हादसों को रोका जा सके।
