
पोटका। पोटका थाना क्षेत्र के हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर गितीलता के समीप सोमवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे से तेज गति से आ रही एक पिकअप वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ।
भूरीडीह से लौटते वक्त हुआ हादसा
मृतक युवक की पहचान विक्रम (कासु) बास्के (35 वर्ष), निवासी भुरसाडीह, चांगीरा गांव के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे कासु बास्के अपनी पत्नी को बाइक पर गितीलता छोड़कर भूरीडीह गया था। भूरीडीह से घर लौटते वक्त, जैसे ही वह घटनास्थल पर पहुंचा, पीछे से तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने उसे जोरदार ठोकर मार दी।ठोकर लगने से कासु बास्के सड़क पर गिर पड़े। उन्हें गंभीर चोटें आईं और देखते ही देखते उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मुआवजे की मांग पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के ग्रामीण घटनास्थल पर बड़ी संख्या में जुट गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल मुआवजे की मांग करते हुए हाता-टाटा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इस कारण मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।सूचना मिलते ही पोटका थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सड़क जाम खुलवाने हेतु ग्रामीणों के साथ वार्ता शुरू की। काफी देर तक चली बातचीत के बाद, पुलिस ने सरकारी आपदा सहायता राशि के तहत मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया।पुलिस प्रशासन से ठोस आश्वासन मिलने के बाद, ग्रामीणों ने सड़क जाम खोल दिया, जिससे मार्ग पर यातायात सामान्य हो सका।
