
मुसाबनी । घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए गठबंधन प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को मुसाबनी प्रखंड के कुईलीसुता में एक जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह उपचुनाव व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि आदिवासी-मूलवासियों के हक और अधिकार की लड़ाई है।
सरकार आदिवासी मूलवासियों के हित में कर रही काम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की उपलब्धियों और प्राथमिकताओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आदिवासी और मूलवासियों के हितों को सर्वोपरि रखकर काम कर रही है।हेमंत सोरेन ने कहा “हमारी सरकार युवाओं को शिक्षा, रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ अच्छी स्वास्थ्य सेवा भी दे रही है। आदिवासी-मूलवासियों की सरकार होने के नाते हमारा लक्ष्य है कि राज्य का हर वर्ग सशक्त हो।”मुख्यमंत्री ने लोगों से गठबंधन प्रत्याशी सोमेश सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया ताकि विकास की गति को बनाए रखा जा सके और आदिवासी-मूलवासियों के हक और अधिकार सुनिश्चित किए जा सकें।
