
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह धरना झारखंड की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था और चाईबासा में मासूम बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने जैसी अमानवीय और संवेदनशील घटना के विरोध में दिया गया।
धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष राकेश ‘बबलू’ शर्मा ने की।
स्वास्थ्य मंत्री की तत्काल बर्खास्तगी की मांग
धरना के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला और मुख्य रूप से तीन प्रमुख मांगें रखीं जिसमे झारखंड की ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार मानते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए,एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने के अमानवीय कृत्य से प्रभावित पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों को न्याय एवं उचित मुआवजा प्रदान किया जाए और इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो।
अमानवीय घटना पर जताया आक्रोश
भाजपा नेताओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण मासूम बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाया जाना अत्यंत अमानवीय घटना है और यह राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति को उजागर करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और निगरानी में पूरी तरह विफल रही है।
जिला उपाध्यक्ष राकेश ‘बबलू’ शर्मा ने कहा कि भाजपा पीड़ितों को न्याय दिलाने और राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने तक अपना संघर्ष जारी रखेगी।
