
चांडिल । चांडिल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 33 पर हमीद गांव के समीप सोमवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जब एक तेज रफ्तार हाइवा ने यात्री ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मानगो के यात्री जा रहे थे चांडिल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह यह ऑटो मानगो चेपापुल से रवाना हुआ था, जिसमें एक महिला, पुरुष समेत चार यात्री सवार थे। ये सभी चांडिल जा रहे थे, जहाँ से उन्हें ऑटो बदलकर बलरामपुर जाना था। सभी घायल यात्री मानगो क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।दुर्घटना उस वक्त हुई जब ऑटो चांडिल के हमीद के पास पहुंचा। सामने से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ऑटो चालक समेत सभी पांच लोग घायल हो गए।
घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत निकाला गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांचों घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है।घायलों के नाम जलीम अंसारी (ऑटो चालक, निवासी कपाली ताजनगर,जरीन खातुन (महिला यात्री),आइसा परवीन(निवासी बगानसाई रोड नंबर 7),मंटू गोराई और बुधराम माझी है।
हाइवा चालक गिरफ्तार, नशे में होने की आशंका
दुर्घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए हाइवा चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि हाइवा चालक नशे की हालत में था।पुलिस ने हाइवा चालक और दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने घायलों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है।
