सड़क पर महिला से चेन लूटकर भाग रहा था युवक, भीड़ ने रंगे हाथ पकड़ा — जमकर की पिटाई

Spread the love

जमशेदपुर।टेल्को थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक युवक ने सरेआम सड़क पर जा रही महिला से सोने की चेन छीन ली। घटना टेल्को स्टेडियम के पास की बताई जा रही है।

महिला ने शोर मचा कर मदद की लगाई गुहार

महिला ने हिम्मत दिखाते हुए जोर-जोर से शोर मचाया और आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई।महिला की आवाज सुनकर आस-पास के लोग तुरंत सक्रिय हो गए और भाग रहे युवक का पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ ही दूरी पर राहगीरों ने आरोपी को पकड़ लिया। भीड़ ने मौके पर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना

सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई। पुलिस ने तुरंत आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल उसकी पहचान और आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

महिला ने थाना में दी लिखित शिकायत

वहीं पीड़ित महिला ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि वह किसी काम से टेल्को स्टेडियम रोड से गुजर रही थी, तभी पीछे से आए एक युवक ने झपट्टा मारकर उसकी चेन छीन ली।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी स्थानीय हो सकता है और उसके अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्त होने की भी आशंका जताई जा रही है। टेल्को पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

More From Author

चांडिल NH-33 पर भीषण हादसा: हाइवा की चपेट में आने से ऑटो चालक समेत पांच लोग गंभीर घायल, नशे में था हाइवा चालक

गम्हरिया एसएफसी गोदाम अग्निकांड में झुलसे एजीएम अभिषेक हाजरा का भी निधन, हादसे में दोनों कर्मचारी ने गंवाई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.