कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धा और आस्था में डूबा जमशेदपुर, स्वर्णरेखा तटों पर उमड़ी हजारों की भीड़

Spread the love

जमशेदपुर।पवित्र कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की तड़के जमशेदपुर श्रद्धा और आस्था में सराबोर दिखा। शहर के विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालु स्वर्णरेखा नदी में पवित्र स्नान के लिए उमड़ पड़े। इस दौरान ‘हरि-हरि नाम’, ‘जय श्रीहरि विष्णु’ के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

भोर से ही शुरू हुआ स्नान, श्रद्धालुओं ने की परिवार की मंगलकामना

सुबह सूर्योदय से पहले ही श्रद्धालु महिलाएं, पुरुष और बच्चे स्नान के लिए घाटों पर पहुंचने लगे। जैसे ही पूर्व दिशा में सूरज की पहली किरणें फूटीं, श्रद्धालुओं ने भगवान श्री हरि विष्णु के नाम पर पवित्र डुबकी लगाई और अपने परिवार की सुख-समृद्धि, आरोग्यता और शांति की कामना की।स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दीपदान किया, जिससे नदी का हर तट टिमटिमाती ज्योति से जगमगा उठा।

दान-पुण्य और पूजा-अर्चना का आयोजन

स्नान उपरांत श्रद्धालुओं ने भगवान श्री हरि विष्णु और जगन्नाथ महाप्रभु की आराधना की। अनेक श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर जरूरतमंदों के बीच अन्न, वस्त्र और दान सामग्री का वितरण किया।

घाटों पर रही सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए थे।नगर निगम और स्वच्छता कर्मियों ने सुबह से ही घाटों की सफाई और कचरा निष्पादन का कार्य संभाला। वहीं, महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती से श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से स्नान कर सके।

More From Author

गोलमुरी में ‘मेंस ब्यूटी पार्लर’ पर बवाल! स्थानीय महिलाओं ने लगाया ‘गलत काम’ का आरोप, पुलिस ने पार्लर कराया बंद

गोईलकेरा: बालू तस्करों के खिलाफ फिर भड़के ग्रामीण, डेरवां चौक पर बालू लदे 3 हाईवा पकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.