
गोईलकेरा :पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण इलाकों में अवैध बालू तस्करी को लेकर एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बुधवार की तड़के सुबह गोईलकेरा थाना क्षेत्र के डेरवां चौक के पास स्थानीय ग्रामीणों ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे बालू लदे तीन हाईवा ट्रकों को पकड़ा। इसके तुरंत बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोईलकेरा थाना को दी।
फिर गरमाया ‘बालू तस्करी’ का मुद्दा
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब कुछ ही दिन पहले बालू के अवैध कारोबार को लेकर जंगल इलाकों में खूनी संघर्ष और हत्याओं तक की खबरें सामने आई थीं, जिससे क्षेत्र में भारी तनाव उत्पन्न हो गया था। ग्रामीणों द्वारा हाईवा पकड़े जाने के बाद अब एक बार फिर जंगल क्षेत्रों में उसी तरह की गंभीर और हिंसक स्थिति उत्पन्न होने की आशंका बढ़ गई है.
प्रशासन की ‘एकतरफा कार्रवाई’ पर नाराजगी
ग्रामीणों ने इस मौके पर प्रशासन की कार्रवाई के तरीके पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर भारी नाराजगी है कि प्रशासन बालू तस्करी के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई कर रहा है, जिससे बड़े तस्करों पर कोई ठोस असर नहीं पड़ रहा है और यह अवैध धंधा लगातार जारी है।ग्रामीणों का मत है कि छोटी मछलियों को पकड़कर बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा है, जिससे बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और आम लोगों को ही इसका विरोध करने के लिए आगे आना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सुचना
ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद गोईलकेरा पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से तीनों बालू लदे हाईवा ट्रकों को जब्त कर लिया है।पुलिस अब हाईवा चालकों और वाहनों के दस्तावेजों की जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि बालू वैध रूप से ले जाया जा रहा था या यह अवैध खनन का मामला है।
