घाटशिला उपचुनाव : मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मऊभंडार व आसपास क्षेत्रों में किया जनसंपर्क, गठबंधन प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के लिए मांगे वोट

Spread the love

घाटशिला।घाटशिला उपचुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन के पक्ष में प्रचार प्रसार को गति देने के लिए मंगलवार को झारखंड सरकार की माननीय मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की ने घाटशिला क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में भाग लिया।उन्होंने मऊभंडार, भुईयापाड़ा और काशिदा सहित विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से गठबंधन उम्मीदवार को तीर-धनुष छाप पर वोट देने की अपील की।

मऊभंडार में सामाजिक जनों से मुलाकात

अपने पहले कार्यक्रम के तहत मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की मऊभंडार पहुंचीं, जहां उन्होंने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मुलाकात की।इस दौरान लोगों ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए संकल्पित है। सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई हैं। हमें इन योजनाओं की निरंतरता बनाए रखने के लिए गठबंधन उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन को विजयी बनाना है।

चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बैठक

दूसरे कार्यक्रम के तहत मंत्री घाटशिला स्थित चुनाव कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रखंड कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, अल्पसंख्यक विभाग और महिला कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की।उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर गठबंधन सरकार की उपलब्धियों को बताएं और जनता से तीर-धनुष छाप पर मतदान का आग्रह करें।इस दौरान मंत्री ने आगामी 17 नवंबर को रांची में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए प्रखंड अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों को प्रवेश पत्र प्रदान कर उन्हें आमंत्रित किया।

भुईयापाड़ा में जनसभा : सरकार की योजनाओं पर डाली रोशनी

तीसरे कार्यक्रम में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भुईयापाड़ा में आम जनता को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने लोककल्याण के अनेक कार्य किए हैं —मइया सम्मान योजना,कृषि ऋण माफी योजना,200 यूनिट तक बिजली बिल माफी,सावित्रीबाई फुले छात्रवृत्ति योजना,जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं, किसानों और विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है।उन्होंने कहा जनता इन योजनाओं को याद रखे और विकास की इस गति को जारी रखने के लिए गठबंधन उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन को तीर-धनुष छाप पर वोट देकर विजयी बनाए।

काशिदा ग्राम और प्रतिमा क्रिएटिव नर्सरी में संवाद

मंत्री का चौथा कार्यक्रम काशिदा ग्राम में आयोजित हुआ, जहां उन्होंने ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा।इसके बाद उन्होंने प्रतिमा क्रिएटिव नर्सरी में महिलाओं और मातृशक्ति से संवाद किया तथा अपने संदेश को दोहराया।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की आत्मनिर्भरता और शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है।

कांग्रेस नेताओं की रही सक्रिय भागीदारी

इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।इनमें प्रमुख रूप से घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष सत्यजीत सीट,प्रदेश सचिव काल्टू चक्रवर्ती,वरिष्ठ नेता तापस चटर्जी,जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकिशोर यादव,शशि कुमार सिन्हा,संजय सिंह आजाद,अमित श्रीवास्तव,अमरजीत नाथ मिश्र,जितेंद्र सिंह,रंजन बाजराय,विश्वनाथ कालिंदी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।

More From Author

यूजीसी-नेट परीक्षा तिथियों की घोषणा: 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगा आयोजन, आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर

भारत का पहला ‘क्रिटिकल मेटल्स कांग्रेस 2025’ 6 नवंबर से जमशेदपुर में — 10 देशों के विशेषज्ञ और उद्योग प्रतिनिधि होंगे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.