मानगो में बेकाबू सांड़ का कहर: गौड़ बस्ती में एक और महिला को पटककर मार डाला, बुधवार को 15 हुए थे घायल

Spread the love

जमशेदपुर: मानगो के शंकोसाई क्षेत्र में बेकाबू सांड़ का आतंक जारी है। बुधवार को 15 लोगों को घायल करने के बाद, उग्र सांड़ ने गुरुवार सुबह एक 61 वर्षीय महिला की जान ले ली। मृतका की पहचान माला सरकार के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में फिर से दहशत और आक्रोश फैल गया है।

ट्रैंक्यूलाइज के बावजूद नहीं टला हादसा

जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए टाटा जूलॉजिकल पार्क (टाटा जू) की टीम ने उग्र सांड़ को ट्रैंक्यूलाइज (बेहोश) कर दिया था। हालांकि, अंधेरा होने के कारण टीम उसे सुरक्षित ले जा नहीं पाई और सांड़ रातभर उसी इलाके में बेहोश पड़ा रहा।गुरुवार सुबह होश आने पर सांड़ अचानक फिर से उग्र हो गया और गौड़ बस्ती की ओर भागा। गौड़ बस्ती में ही उसने माला सरकार को पटककर बुरी तरह घायल कर दिया।

गंभीर रूप से घायल महिला ने तोड़ा दम

घायल महिला माला सरकार को आनन-फानन में टीएमएच ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद, टाटा जू की टीम दोबारा मौके पर पहुंची और सांड़ को फिर से ट्रैंक्यूलाइज किया। इसके बाद, उसे सुरक्षित तरीके से जू अस्पताल में उपचार और निगरानी के लिए ले जाया गया।

प्रशासन की लापरवाही पर फूटा लोगों का गुस्सा

बुधवार की घटना में घायल हुए सभी 15 लोगों का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को टीएमएच में भर्ती कराया गया है।स्थानीय लोगों ने नगर निगम और प्रशासन की घोर लापरवाही पर कड़ा रोष जताया है। उनका कहना है कि यदि बुधवार को सांड़ को ट्रैंक्यूलाइज करने के बाद सुरक्षित ले जाया गया होता, या समय रहते उचित कार्रवाई की गई होती, तो माला सरकार की यह दुर्भाग्यपूर्ण मौत टाली जा सकती थी। लोगों ने बेकाबू पशुओं पर नियंत्रण के लिए प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है।

More From Author

चाईबासा सदर अस्पताल में लायन्स क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर, सीआरपीएफ जवानों ने किया उत्साहपूर्वक रक्तदान

जनजातीय गौरव पखवाड़ा पर चक्रधरपुर में विशेष कार्यक्रम, युवा साहित्यकार रबिन्द्र गिलुवा ने छात्रों को बताया हो आदिवासियों का गौरवशाली इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.