
चाईबासा: लायन्स क्लब ऑफ चाईबासा ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए गुरुवार को सदर अस्पताल, चाईबासा के रक्तकोष (ब्लड बैंक) में एक विशेष रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। यह शिविर अस्पताल प्रशासन के विशेष अनुरोध पर अल्प सूचना में आयोजित किया गया था, ताकि रक्त की तत्काल कमी को पूरा किया जा सके।
23 यूनिट रक्त संग्रहित, मरीजों को मिली राहत
इस एक दिवसीय शिविर में कुल 23 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। क्लब के इस प्रयास से सदर अस्पताल में रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।इस नेक पहल में सीआरपीएफ (CRPF) 174 बटालियन के जवानों ने प्रमुख भूमिका निभाई। सीआरपीएफ जवानों ने बड़े उत्साह और जिम्मेदारी के साथ रक्तदान किया और मानवता की अद्भुत मिसाल पेश की।
क्लब अध्यक्ष ने जताया आभार
लायन्स क्लब ऑफ चाईबासा के अध्यक्ष लायन निखिल अग्रवाल ने इस सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका क्लब सदैव समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है और भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर ऐसे शिविर आयोजित करता रहेगा।निखिल अग्रवाल ने रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं, अस्पताल प्रशासन और विशेष रूप से सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं जवानों का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर लायन्स क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे और उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाते हुए इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
