जमशेदपुर में चोरों का ‘तांडव’! बिरसानगर के बाद अब गोलमुरी में सेंधमारी, दुकानदार के कार्यालय से ₹30 हजार की चोरी; पुलिस पर उठे सवाल

Spread the love

जमशेदपुर:लौहनगरी जमशेदपुर में इन दिनों चोरों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है। शहर में लगातार हो रही बड़ी और छोटी चोरियों के सामने पुलिस की कार्यप्रणाली बौनी साबित हो रही है। जहां एक ओर बिरसानगर इलाके में हाल ही में एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, वहीं अब चोरों ने गोलमुरी थाना क्षेत्र को निशाना बनाया है।

गोलमुरी सद्भावना मार्केट में सेंधमारी

ताजा घटना गोलमुरी सद्भावना मार्केट की है। यहां चोरों ने एक दुकानदार, अप्पा राव के कार्यालय को निशाना बनाया। चोरों ने रात के अंधेरे में अप्पा राव के कार्यालय का ताला तोड़ दिया और भीतर प्रवेश कर गए। कार्यालय के अंदर रखे 30 हजार रुपये नकद की चोरी कर चोर आसानी से फरार हो गए।दुकानदार अप्पा राव को चोरी की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना गोलमुरी थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।

पुलिस की कार्यक्षमता पर सवाल

शहर में लगातार हो रही वारदातों ने पुलिस की रातों की नींद उड़ा दी है और उनकी कार्यक्षमता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिरसानगर में लाखों रुपये के गहने और कीमती सामान लेकर चोर फरार हो गए थे, जिसका खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पाई है। अब गोलमुरी में दुकानदार के कार्यालय से 30 हजार रुपये की चोरी की घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है।

बड़ी चुनौती बनी कानून-व्यवस्था

छोटी-बड़ी चोरियों का सिलसिला जमशेदपुर की कानून-व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। शहर की जनता अब यह उम्मीद कर रही है कि पुलिस जल्द ही विशेष रणनीति बनाकर इन वारदातों पर लगाम लगाएगी।

More From Author

सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर — तीन हथियार बरामद

रामगढ़ पुलिस ने मनाया ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न, थाना और पुलिस लाइन में गूंजा राष्ट्रगीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.