रामगढ़ पुलिस ने मनाया ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न, थाना और पुलिस लाइन में गूंजा राष्ट्रगीत

Spread the love

रामगढ़: देश के गौरवशाली राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, रामगढ़ जिले में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की लहर दौड़ गई। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देश पर, जिले के विभिन्न थाना और पुलिस लाइन में सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम’ गायन का भव्य आयोजन किया गया।

देशभक्ति के रंग में रंगे पुलिसकर्मी

यह अवसर न केवल राष्ट्रीय गीत के डेढ़ सौ साल पूरे होने का जश्न था, बल्कि पुलिसकर्मियों के भीतर देशभक्ति की भावना को और मजबूत करने का भी माध्यम बना। आयोजन के दौरान सभी पुलिसकर्मी पूरी तरह से यूनिफॉर्म में नज़र आए। उन्होंने एक स्वर में राष्ट्रगीत वंदे मातरम’ का सामूहिक गायन किया।गायन के साथ-साथ पुलिसकर्मियों ने पूरे जोश के साथ ‘भारत माता की जय’का उद्घोष किया, जिससे पुलिस लाइन और थानों का माहौल पूरी तरह से देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया।

ओपी में भी दिखा उत्साह

इस राष्ट्रव्यापी उत्सव को रामगढ़ के भदानी नगर ओपी (आउटपोस्ट)और कुजू ओपी जैसे महत्वपूर्ण पुलिस ठिकानों पर भी बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।इन ओपी में, पुलिसकर्मी और थाना प्रभारी पूरी तरीके से वर्दी में उपस्थित रहे और उन्होंने सामूहिक रूप से देशभक्ति के गीत ‘वंदे मातरम’ का गायन प्रस्तुत किया। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि देश के प्रति समर्पण का भाव हर नागरिक, विशेषकर कानून व्यवस्था संभालने वाले जवानों के लिए सर्वोपरि है।रामगढ़ पुलिस द्वारा ‘वंदे मातरम’ गायन का यह आयोजन न केवल गीत के गौरवशाली इतिहास को याद करने का एक तरीका था, बल्कि यह दर्शाता है कि झारखंड पुलिस अपने राष्ट्रीय मूल्यों और देशभक्ति की भावना को कितना महत्व देती है।

More From Author

जमशेदपुर में चोरों का ‘तांडव’! बिरसानगर के बाद अब गोलमुरी में सेंधमारी, दुकानदार के कार्यालय से ₹30 हजार की चोरी; पुलिस पर उठे सवाल

एनएच-33 को जोड़ेगी नई फोरलेन सड़क: डोबो-कांदरबेड़ा मार्ग का निर्माण कार्य शुरू, 101 करोड़ की लागत से बनेगा 7.9 किमी का खंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.