सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर — तीन हथियार बरामद

Spread the love

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में सोमवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक घंटे तक चली मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। इस दौरान कई नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है। मौके से सुरक्षाबलों ने तीन हथियार, जिनमें एक एसएलआर राइफल भी शामिल है, और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।मुठभेड़ जराईकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गहराई में स्थित सारंडा जंगल में हुई, जो लंबे समय से नक्सलियों की गतिविधियों के लिए संवेदनशील इलाका माना जाता है। इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ की कोबरा 209 बटालियन और जिला पुलिस बल संयुक्त रूप से शामिल थे।

सर्च ऑपरेशन अब भी जारी

चाईबासा के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है और तलाशी अभियान जारी है।एसपी ने कहा — “नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला।

हथियार और नक्सली सामग्री बरामद

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने तीन हथियार, जिनमें एक एसएलआर और दो देशी रायफलें शामिल हैं, बरामद की हैं। इसके अलावा कई गोलियां, बैग, नक्सली पर्चे और दैनिक उपयोग की सामग्री भी जब्त की गई है।

नक्सलियों की उपस्थिति के इनपुट पर की गई थी कार्रवाई

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को पिछले कुछ दिनों से सारंडा जंगल के भीतरी इलाकों में नक्सलियों की आवाजाही की सूचना मिल रही थी। इसके बाद कोबरा और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार देर रात सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सोमवार दोपहर के करीब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जो लगभग एक घंटे तक चली।

इलाके में तनाव, बढ़ाई गई सतर्कता

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। आसपास के गांवों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। पुलिस का कहना है कि घायल या भागे हुए नक्सलियों की तलाश के लिए जंगल में गहन सर्च अभियान जारी रहेगा।

More From Author

झारखंड को मिली नई प्रभारी DGP: अनुराग गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार, तदाशा मिश्रा को मिली कमान; अधिसूचना जारी

जमशेदपुर में चोरों का ‘तांडव’! बिरसानगर के बाद अब गोलमुरी में सेंधमारी, दुकानदार के कार्यालय से ₹30 हजार की चोरी; पुलिस पर उठे सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.