
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 11 गोवंशीय पशुओं को तस्करी के दौरान बरामद किया, जबकि मौके से तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में की गई।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
थाना प्रभारी अवधेश कुमार को शुक्रवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर गोवंशीय पशुओं को अवैध रूप से ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया और असंतालीय क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी।पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान असंतालीय के पास से करीब 11 पशुओं को बरामद किया। हालांकि, पुलिस के पहुंचते ही तस्कर मौके से भागने में सफल रहे।
पुलिस ने शुरू की जांच
थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि बरामद किए गए सभी पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और फरार तस्करों की पहचान के लिए स्थानीय सूत्रों से जानकारी जुटाई जा रही है।उन्होंने कहा कि पशु तस्करी के ऐसे मामलों पर पुलिस की पैनी नजर है और इस अवैध गतिविधि में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीमा क्षेत्रों में बढ़ रही है पशु तस्करी की घटनाएं
गौरतलब है कि चक्रधरपुर और आसपास के सीमावर्ती इलाकों में पिछले कुछ महीनों में पशु तस्करी की घटनाएं बढ़ी हैं। पुलिस लगातार इस पर रोक लगाने के लिए अभियान चला रही है, लेकिन तस्कर हर बार नए तरीके अपनाकर तस्करी को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं।डीएसपी स्तर से भी ऐसे मामलों की मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या पशुओं की तस्करी की जानकारी तुरंत थाना को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
