
चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने शुक्रवार को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण की शुरुआत डीआरएम ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा से जुड़ी फोटो गैलरी का फीता काटकर उद्घाटन कर की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा जैसे जननायकों के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। स्टेशन परिसर में बनाई गई यह गैलरी न केवल जनजातीय नायक के बलिदान की याद दिलाती है, बल्कि सामाजिक एकता और प्रेरणा का प्रतीक भी है।
‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर हुआ सामूहिक गान
उद्घाटन के बाद डीआरएम तरुण हुरिया ने वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर रेल प्रशासन और जिला सांस्कृतिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सामूहिक गान कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान रेल अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय सांस्कृतिक दलों ने एक स्वर में वंदे मातरम् गाकर देशभक्ति का संदेश दिया।कार्यक्रम के क्रम में उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संदेश को भी सुना।
स्टेशन में स्वच्छता और सुविधाओं पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने रेलवे स्टेशन के उन स्थानों का भी जायजा लिया, जहां स्वच्छता की कमी या अव्यवस्था देखी गई। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि ऐसे स्थानों को शीघ्र व्यवस्थित किया जाए ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।उन्होंने लंबे समय से बंद पड़े ए.एच. व्हीलर बुक स्टॉल का मुद्दा भी उठाया और अधिकारियों से जानकारी ली कि यह स्टॉल अब तक बंद क्यों है। डीआरएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि स्टॉल को शीघ्र हटाया जाए ताकि उस जगह का उपयोग यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा सके।
कई विभागों का निरीक्षण और अधिकारियों को निर्देश
डीआरएम तरुण हुरिया ने रेलवे अदालत, जीआरपी थाना परिसर और स्टेशन के विभिन्न कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित रखा जाए, जिससे कामकाज में पारदर्शिता और कार्यकुशलता बनी रहे।
निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. सुब्रत कुमार मिश्र, सीनियर डीईएन (कोऑर्डिनेशन) राम प्रताप मीणा, सीनियर डीएसटीई एम.एन. दास, डीईई (जी) मोहंती सर, एडीएफएम विनय शर्मा, डीपीओ ए.एन. मिश्र, सभी एपीओ, और जिला संस्कृति संघ के सचिव राजीव कुमार शुक्ला, एम. श्रीधर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।डीआरएम का यह निरीक्षण न केवल स्टेशन विकास और स्वच्छता की दिशा में सकारात्मक कदम है, बल्कि जनजातीय गौरव दिवस और वंदे मातरम् के 150 वर्ष जैसे महत्वपूर्ण अवसरों को भी सार्थक रूप से मनाने का उदाहरण प्रस्तुत करता है।
