
मनोहरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा स्थित सीआरपीएफ 193/एफ बटालियन में तैनात हवलदार राजेश कुमार (52 वर्ष) की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह दुःखद घटना शनिवार की सुबह तब हुई जब हवलदार राजेश कुमार मोर्चे पर अपनी ड्यूटी दे रहे थे।
ड्यूटी पूरी होने पर पाए गए अचेत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह 3 बजे से 5 बजे तक हवलदार राजेश कुमार की ड्यूटी थी। तड़के सुबह जब उनकी ड्यूटी का समय पूरा होने के बाद दूसरे कांस्टेबल एस श्रीराममूर्ति मोर्चे पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि हवलदार राजेश कुमार अचेत अवस्था में जमीन पर पड़े हुए हैं।
इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल, चिकित्सक ने किया मृत घोषित
कांस्टेबल एस श्रीराममूर्ति ने तुरंत इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल जवान राजेश कुमार को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया।मनोहरपुर सीएचसी में तैनात चिकित्सक ने जांच के बाद हवलदार राजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। अचेत अवस्था में पाए जाने के कारणों की फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि उनकी मौत ड्यूटी के दौरान अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने या संभवतः हार्ट अटैक के कारण हुई है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के थे निवासी
शहीद हवलदार राजेश कुमार मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के सुभाषनगर के रहने वाले थे। उनके निधन की खबर से बटालियन और उनके पैतृक निवास स्थान पर शोक की लहर फैल गई है। बटालियन के उच्च अधिकारियों ने घटना पर दुःख व्यक्त किया है और उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह नगर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
