
जमशेदपुर। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने एक बार फिर यह साबित किया कि समाज सेवा केवल अनुभव का नहीं, बल्कि युवा ऊर्जा और नेतृत्व क्षमता का भी क्षेत्र है। क्लब ने अपने सहयोगी इंटरैक्ट क्लबों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित और सशक्त बनाने के अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए विश्व इंटरैक्ट सप्ताह को पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया।विश्वभर में मनाया जाने वाला यह विशेष सप्ताह नेतृत्व, सामाजिक जिम्मेदारी और व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। इस वर्ष 3 से 7 नवंबर तक आयोजित इस उत्सव के दौरान शहर के विभिन्न विद्यालयों में कई तरह की अंतर–विद्यालय प्रतियोगिताएँ और गतिविधियाँ हुईं, जिनमें विद्यार्थियों ने शानदार उत्साह के साथ भाग लिया।
पाँच विद्यालयों में रचनात्मक प्रतियोगिताओं की धूम
यह आयोजन शहर के पाँच प्रमुख विद्यालयों—मोतिलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, चर्च स्कूल बेलडीह, काशीडीह हाई स्कूल, केरल समाजम मॉडल स्कूल और डीबीएमएस करियर अकादमी—में संपन्न हुआ।इस दौरान वाद-विवाद, क्विज, निबंध लेखन, कला एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। छात्रों ने अपनी प्रतिभा, रचनात्मक सोच, विश्लेषण क्षमता और नेतृत्व कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
युवाओं में जागी सेवा और नेतृत्व की भावना
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सेवा, नेतृत्व और टीम वर्क की भावना को विकसित करना है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि वे सामाजिक सरोकारों को भी बेहतर ढंग से समझ पाते हैं।क्लब के सदस्यों ने कहा कि इंटरैक्ट क्लब ऐसे मंच हैं जो विद्यार्थियों को न केवल अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देते हैं, बल्कि उन्हें जिम्मेदार वैश्विक नागरिक बनने की दिशा में भी तैयार करते हैं।
नेतृत्व विकास की दिशा में एक सार्थक पहल
विश्व इंटरैक्ट सप्ताह के सफल आयोजन ने यह साबित किया कि जब युवाओं को सही दिशा और अवसर दिए जाएँ, तो वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं। क्लब ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजन जारी रखने का संकल्प लिया है, ताकि जमशेदपुर के युवा अपने व्यक्तित्व और नेतृत्व को और निखार सकें।
