
जमशेदपुर। प्रसिद्ध चित्रकार मुक्ता गुप्ता की संस्था ‘अन्विति’ के तत्वावधान में चल रही राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला का रविवार को समापन होगा । सप्ताहभर चली इस कार्यशाला में देश के विभिन्न हिस्सों से आए नामचीन और युवा चित्रकारों ने भाग लिया। समापन समारोह में जमशेदपुर के डीएफओ सबा आलम अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और वे सभी प्रतिभागी कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करेंगे।समारोह के दौरान अब तक तैयार की गई सभी कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी पायल सिनेमा रोड, मानगो स्थित वन विभाग के विश्राम गृह परिसर में दोपहर 12 बजे से आम जनता के लिए खुली रहेगी। इच्छुक कला प्रेमी न केवल चित्रों को देख सकेंगे, बल्कि चित्रकारों से सीधे संवाद भी स्थापित कर सकेंगे। इसके लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।
दलमा की प्राकृतिक सुंदरता से प्रेरित रचनाएँ
आयोजक मुक्ता गुप्ता ने बताया कि शनिवार को सभी कलाकारों को डीएफओ सबा आलम अंसारी की पहल पर दलमा वन्य अभयारण्य का भ्रमण कराया गया था। वहां की प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता ने कलाकारों को गहराई से प्रभावित किया। उसी अनुभव के आधार पर चित्रकारों ने रविवार के लिए अपनी कृतियाँ तैयार की हैं।मुक्ता गुप्ता ने कहा, “मेरी इच्छा थी कि देशभर के कलाकार एक मंच पर एकत्र हों, कला जगत की चुनौतियों पर चर्चा करें और साथ मिलकर क्वालिटी टाइम बिताएं। इस दृष्टि से यह कार्यशाला बेहद सफल रही।”
कला संवाद और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक
‘अन्विति’ की यह कार्यशाला न केवल एक रचनात्मक आयोजन साबित हुई, बल्कि इसने कला के माध्यम से सांस्कृतिक एकता और संवाद का संदेश भी दिया। देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने पारंपरिक और आधुनिक शैलियों में अपनी कला का प्रदर्शन किया।आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि समापन समारोह के बाद सभी चित्रों को डिजिटल माध्यम पर भी प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि कला प्रेमी पूरे देश में इन्हें देख सकें।
