
मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिले के कलवाही में भाजपा की चुनावी जनसभा में उस समय भारी बवाल मच गया जब भोजपुरी स्टार पवन सिंह जनसभा में नहीं पहुंचे। उनके इंतजार में हजारों की संख्या में जुटे समर्थकों ने अचानक उग्र रूप धारण कर लिया और कुर्सियां, पंडाल व मंच पर जमकर तोड़फोड़ कर दी। घटना से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
पवन सिंह के नहीं आने से भड़की भीड़
सूत्रों के अनुसार, भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह को भाजपा प्रत्याशी विनोद नारायण झा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करना था। उनके आने की सूचना पाकर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। परंतु जैसे ही यह खबर फैली कि पवन सिंह कार्यक्रम में नहीं आएंगे, समर्थकों में नाराजगी फैल गई और देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई।
भीड़ ने की तोड़फोड़,मची अफरातफरी
गुस्साई भीड़ ने सैकड़ों कुर्सियां तोड़ दीं, पंडाल की सजावट को क्षतिग्रस्त किया, और मंच की ओर बढ़ने लगी। पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश पर भीड़ और उग्र हो गई। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज में कई लोगों को चोटें आईं।
प्रत्याशी विनोद नारायण झा मंच छोड़कर भागे
हालात बिगड़ते देख भाजपा प्रत्याशी विनोद नारायण झा मंच से उतरकर बाहर निकल गए। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित किया और पंडाल परिसर को खाली कराया।
प्रशासन ने शुरू की जांच
मधुबनी पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। कार्यक्रम आयोजकों से पूछताछ की जाएगी कि सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए क्या व्यवस्था की गई थी। फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।
कार्यक्रम स्थल पर लाखों का नुकसान
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, तोड़फोड़ के दौरान लाखों रुपये की क्षति हुई है। आयोजन में लगाए गए साउंड सिस्टम, कुर्सियां और सजावट पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं।
