
पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती गुदड़ी प्रखंड के गुलीकेड़ा रैयदा गांव में अंधविश्वास के कारण एक बार फिर मानवता शर्मसार हो गई है। गांव की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला टुकनी लोमगा की डायन बताकर पत्थर से पीट-पीटकर हत्या।कर दी गई। घटना शुक्रवार शाम लगभग 4 से 5 बजे के बीच।की बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, मृतका टुकनी लोमगा अपने खेत से धान की रोपनी कर घर लौट रही थीं। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही गोमिया होरो ने उन पर अचानक हमला कर दिया और भारी पत्थर से सिर कुचलकर उनकी हत्या कर दी। हमले के दौरान वृद्धा की बेटी पुतली लोमगा भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन उसने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई। हालांकि, हमले के बाद से वह लापता बताई जा रही है, जिसकी तलाश में पुलिस और ग्रामीण जुटे हैं।घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना गुदड़ी थाना पुलिस को दी। इस बीच, हत्या के आरोपी गोमिया होरो ने खुद गुदड़ी थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। वहीं, इस दर्दनाक घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश और भय दोनों का माहौल है। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से वृद्धा पर जादू-टोना करने का संदेह जताता था, जिसके कारण यह घटना घटी।पश्चिमी सिंहभूम के एसपी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, साथ ही लापता बेटी की खोजबीन भी तेज कर दी गई है। इस बीच, प्रशासन ने ग्रामीणों से अंधविश्वास से दूर रहने और कानून पर भरोसा रखने की अपील की है।
