
राजनगर।राजनगर-जुगसलाई मुख्य मार्ग पर शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में मगरकेला डीपासाई टोला निवासी 38 वर्षीय रामराय हांसदा की मौत हो गई। हादसा साहू कॉलोनी स्थित हीरा टेंट हाउस के पास हुआ, जहां उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।मृतक टाटा स्टील फाउंडेशन में सर्किल रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) के पद पर कार्यरत थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जमशेदपुर से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, रामराय हांसदा शनिवार को जमशेदपुर अपने एक दोस्त से मिलने गए थे। रात में वे अपनी होंडा साइन एसपी बाइक (JH 05 CC 0964) से राजनगर स्थित अपने घर लौट रहे थे।वे हाता-चाईबासा एनएच 220 मार्ग से होकर आ रहे थे और राजनगर बाजार पहुंचने पर सिदो कान्हू चौक से अपने घर की ओर मुड़ गए।लेकिन घर से महज डेढ़ किलोमीटर पहले ही हीरा टेंट हाउस के पास यह हादसा हो गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर अचानक किसी अवरोध या असंतुलन के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हेलमेट पहना था, फिर भी सिर पर लगी गंभीर चोटें
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना जोरदार था कि हेलमेट पहनने के बावजूद रामराय के सिर पर गंभीर चोट लगी।हेलमेट उनके सिर से निकलकर गले में लटक गया था। हादसे के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत राजनगर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
परिवार में पसरा मातम, घर पहुंचने से पहले टूटी जिंदगी की डोर
घटना की खबर जैसे ही उनके गांव डीपासाई टोला पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया।लोगों ने बताया कि रामराय हांसदा ने जमशेदपुर से लंबी दूरी सुरक्षित तय कर ली थी, लेकिन घर पहुंचने से ठीक पहले यह दर्दनाक हादसा हो गया।उनका घर राजनगर-सरायकेला मार्ग किनारे ही है — जहां से उन्हें बस कुछ मिनट की दूरी तय करनी थी।रामराय दो भाइयों में छोटे थे और अविवाहित थे। उनका परिवार इस घटना से पूरी तरह टूट गया है।
स्थानीय लोगों ने की सुरक्षा उपायों की मांग
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वहां स्ट्रीट लाइट और चेतावनी संकेतक लगाए जाएं, क्योंकि यह मार्ग अंधेरा और संकरा होने के कारण अक्सर दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र बन जाता है।ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में इसी क्षेत्र में कई छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं।
