घाटशिला में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन का भव्य रोड शो, महिलाओं की भारी भागीदारी — बोलीं, “यह चुनाव झारखंडी स्वाभिमान की लड़ाई है

Spread the love

घाटशिला।घाटशिला उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की ओर से प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है। रविवार को झामुमो की स्टार प्रचारक एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने पार्टी प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में सुरदा क्रॉसिंग से मुसाबनी तक भव्य रोड शो किया।इस रोड शो में अपार जनसमूह उमड़ पड़ा, जिसमें महिलाओं की विशेष उपस्थिति देखने को मिली। पूरे रास्ते में लोगों ने फूल-मालाओं और नारों से कल्पना सोरेन का स्वागत किया।

पारंपरिक पूजन के साथ हुई शुरुआत

रोड शो की शुरुआत से पूर्व कल्पना सोरेन ने सुरदा क्रॉसिंग स्थित दिशोम जाहेरगढ़ में पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज के साथ पूजन-अर्चन किया। इसके बाद उनका काफिला मुसाबनी की ओर रवाना हुआ।मुसाबनी एक नंबर स्थित सभा स्थल पर जनसमूह को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि,“झारखंड की सरकार आप सभी की अबुआ सरकार है — जो हर झारखंडी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है।”उन्होंने आगे कहा कि स्वर्गीय रामदास सोरेन ने घाटशिला विधानसभा की गरिमा को ऊँचाई दी थी, और आज उनका पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन उसी समर्पण और सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाने आए हैं।

“स्वर्गीय रामदास सोरेन के अधूरे सपनों को पूरा करें”

कल्पना सोरेन ने कहा कि रामदास सोरेन के असामयिक निधन से झामुमो परिवार और घाटशिला की जनता दोनों को अपूरणीय क्षति हुई है।“आप सभी लोग सोमेश चंद्र सोरेन को विजयी बनाकर रामदास सोरेन को सच्ची श्रद्धांजलि दें। यह केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि घाटशिला की अस्मिता और स्वाभिमान की लड़ाई है।”उन्होंने जनता से अपील की कि वे 11 नवंबर को पूरी ताकत से मतदान करें ताकि घाटशिला विधानसभा में विकास की नई गाथा लिखी जा सके।

“झारखंड की बहनें आज आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं”

कल्पना सोरेन ने अपने संबोधन में मइयां सम्मान योजना का विशेष उल्लेख किया और कहा कि इस योजना ने झारखंड की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है।आज हर बहन-बेटी के खाते में सम्मान राशि समय पर पहुंच रही है। यह वही सरकार कर सकती है, जिसे जनता की जरूरतों का एहसास हो।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हर जाति, वर्ग और समुदाय के झारखंडियों को अपना परिवार माना है। “सरकार आपके द्वार” जैसी योजनाओं के जरिए अब सरकारी कामकाज जनता तक सीधे पहुंचाया जा रहा है।

“आपका प्रत्याशी पढ़ा-लिखा और योग्य इंजीनियर है”

कल्पना सोरेन ने कहा कि झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन न केवल शिक्षित और योग्य इंजीनियर हैं, बल्कि झारखंड आंदोलन की अग्रिम पंक्ति के योद्धा के बेटे हैं।ऐसे उम्मीदवार को जिताकर आप न सिर्फ विकास को आगे बढ़ाएंगे, बल्कि अपने स्वाभिमान की रक्षा भी करेंगे।

“घाटशिला की जनता कभी नहीं झुकी, इस बार भी नहीं झुकेगी”

विधायक ने कहा कि घाटशिला की जनता ने हर बार यह साबित किया है कि वह पूंजीपति शक्तियों के आगे नहीं झुकती।“यह चुनाव झारखंडी स्वाभिमान का चुनाव है। घाटशिला फिर दिखाएगा कि वह न बिकता है, न झुकता है।”

रोड शो में भारी भीड़, उत्साह से लबरेज कार्यकर्ता

इस रोड शो में झामुमो जिला अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी, नेता प्रधान सोरेन, जगदीश भकत, सौरव चक्रवर्ती, राजू गिरी समेत बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे।रोड शो के दौरान नारों और गीतों से पूरा माहौल झारखंडी जोश से गूंजता रहा।

More From Author

जमशेदपुर में सांड का आतंक! बागुननगर में शिक्षक दंपती पर हमला, शिक्षिका की कलाई टूटी — लोगों में दहशत का माहौल।

राजनगर में सड़क हादसा: घर पहुंचने से पहले छिन गई टाटा स्टील फाउंडेशन के कर्मी रामराय हांसदा की जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.