
गुवा । बड़बिल से किरीबुरू जा रहे दो युवक रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा हाथी चौक के आगे बरायबुरु गांव स्थित पुलिया के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार मोटरसाइकिल डिवाइडर से जा टकराई।इस दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे युवक मुरली राव गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया हादसे का पूरा घटनाक्रम
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक बड़बिल से किरीबुरू की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक चालक ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और वह सीधा डिवाइडर से टकरा गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घायल को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।गंभीर रूप से घायल युवक मुरली राव को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया है।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही किरीबुरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।दोनों युवक बड़बिल के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने जताया दुःख
इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने मृतक युवक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और प्रशासन से सड़क सुरक्षा के उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।
