घाटशिला उपचुनाव: मतदान दल रवाना, जिला प्रशासन ने की निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान की अपील

Spread the love

जमशेदपुर। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सोमवार को मतदान दलों को को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने डिस्पैच स्थल का निरीक्षण किया और निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निर्वाचन अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने मतदान सामग्री के सुरक्षित वितरण, वाहनों की मूवमेंट, और सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की।दोनों अधिकारियों ने मौके पर मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेटों, मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों से बातचीत कर यह सुनिश्चित किया कि सभी दल निर्धारित समय पर अपने-अपने केंद्रों पर पहुंचें और मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो।

निर्देश: समय पर पहुंचे दल, नियमों का करें पालन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि सभी मतदान दलों को आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करना होगा।उन्होंने कहा कि “निर्वाचन आयोग की मंशा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान की है। जिला प्रशासन इस दिशा में हर जरूरी कदम उठा रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक संसाधन और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।”

सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा में जुटा प्रशासन

वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि जिले के सभी संवेदनशील और अति-संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी लगातार गश्त पर रहेंगे।

निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं।मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं, जैसे पेयजल, रैंप, शौचालय और बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

More From Author

गिरिडीह में दो शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार: गर्भवती महिलाओं को ‘मातृत्व राशि’ के नाम पर कॉल कर करते थे ठगी, जंगल से धर दबोचा

किरीबुरू मार्ग पर भीषण सड़क हादसा: बाइक डिवाइडर से टकराई, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.