
जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से लगाई गई एक महत्वपूर्ण मशीन को आखिरकार हटा दिया गया है। टाटानगर स्टेशन पार्सल में जुलाई माह से खराब पड़ी स्केनर मशीन को चक्रधरपुर के डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) के निर्देश के बाद रविवार शाम को हटा दिया गया।
डीआरएम के निरीक्षण के बाद फैसला
बताया जाता है कि चक्रधरपुर के डीआरएम ने हाल ही में स्टेशन का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने पार्सल कार्यालय और मुख्य गेट पर खराब पड़ी सुरक्षा मशीनों की स्थिति पर गौर किया था। डीआरएम ने पाया कि यह स्कैनर मशीन लंबे समय से खराब होने के बावजूद वहीं पड़ी थी। उन्होंने तत्काल इस खराब मशीन को हटाने का आदेश दिया था। डीआरएम के आदेश के बाद, आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने रविवार शाम को पार्सल गेट पर लगे इस बेकार हो चुके लगेज स्कैनर मशीन को हटा दिया।
लंबे समय से था सुरक्षा में चूक का कारण
यह स्कैनर मशीन सुरक्षा की दृष्टि से लगाई गई थी ताकि पार्सल के माध्यम से भेजे जाने वाले सामानों की गहन जांच की जा सके। हालांकि, यह मशीन लगाए जाने के कुछ ही समय बाद एजेंसी द्वारा लगाई गई मशीन खराब हो गई थी। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की जांच में भी इस स्कैनर को बेकार बताया गया था, क्योंकि कई बार मरम्मत के प्रयास के बावजूद यह ठीक से काम नहीं कर रहा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पार्सल कार्यालय का स्कैनर मशीन जुलाई 2025 से ही खराब था। स्कैनर के खराब होने के कारण पार्सल से भेजे जाने वाले सामानों की जांच ठीक से नहीं हो पा रही थी, जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक बड़ी चूक थी।डीआरएम के हस्तक्षेप के बाद इस खराब उपकरण को हटा दिया गया है। अब उम्मीद है कि जल्द ही पार्सल सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए यहां एक नई और कार्यशील स्कैनर मशीन लगाई जाएगी।
