जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग कॉलोनी पुलिया के पास हुई मारपीट की घटना में अब नया मोड़ आ गया है। इस मामले में अब दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है, जिसके बाद पुलिस के लिए मामला सुलझाना चुनौती बन गया है।
पहला पक्ष: अभिषेक कुमार उर्फ मोदी की FIR
घटना के ठीक एक दिन बाद, पहले पक्ष की ओर से अभिषेक कुमार उर्फ मोदी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।अभिषेक कुमार उर्फ मोदी ने ऋषभ और उसके अज्ञात साथियों पर गंभीर मारपीट करने और उनकी कार का शीशा फोड़ने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।
दूसरा पक्ष: ऋषभ की ओर से काउंटर केस
अब, दूसरे पक्ष यानी ऋषभ की ओर से भी गोविंदपुर थाने में काउंटर केस (पलटवार मामला) दर्ज कराया गया है। ऋषभ ने अपने प्रतिद्वंद्वी पक्ष के तीन लोगों को आरोपी बनाया है।जिसमे अभिषेक कुमार उर्फ मोदी,रोहित कुमार उर्फ खोखा और अंकित कुमार सिंह उर्फ बबुआ को आरोपी बनाया गया है। ऋषभ ने इन आरोपियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें धोखाधड़ी, गला दबाने की कोशिश और रंगदारी मांगने जैसी हरकतें शामिल हैं।
पुलिस जांच में जुटी
एक ही घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर मारपीट, संपत्ति को नुकसान, धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाए जाने से पुलिस अब उलझ गई है।गोविंदपुर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की प्राथमिकियों को दर्ज कर लिया है और अब मामले की गहन जांच में जुट गई है। पुलिस अब दोनों पक्षों के दावों की सत्यता जांचने, गवाहों से पूछताछ करने और घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू करेगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वास्तविक घटना क्या थी और कौन सा पक्ष दोषी है।
