
चक्रधरपुर ।शहर के लाल गिरजा के पास स्थित आदिवासी मित्र मंडल के समीप रेलवे कालोनी से एनएच-75 ई को जोड़ने वाली सड़क को रेलवे प्रशासन द्वारा बंद करने के प्रयास का स्थानीय लोगों और भाजपा पदाधिकारियों ने विरोध किया।
रेलवे द्वारा सड़क बंद करने का प्रयास
पिछले तीन दिन पहले रेलवे ने इस सड़क पर गेट और लोहे का फ्रेम लगाया था। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद रेलवे अधिकारियों ने कहा कि सड़क पूरी तरह बंद नहीं की जाएगी, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से गेट और दरवाजा लगाया जाएगा।शनिवार को लोहे का दरवाजा लगाने के लिए रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस प्रक्रिया का आदिवासी मित्र मंडल और भाजपा के पदाधिकारियों ने विरोध किया।
डीआरएम से हुई बैठक
सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक षांड़गी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल डीआरएम चक्रधरपुर, तरुण हुरिया से मिला।प्रतिनिधि मंडल ने आदिवासी मित्र मंडल के समीप की सड़क को बंद न करने की मांग की।भाजपाई ने तर्क दिया कि इस सड़क से शहर के करीब एक दर्जन गांवों के लोग और कई स्कूल के छात्र-छात्राएं आवागमन करते हैं। सड़क बंद होने से शहर की एक बड़ी आबादी को आवाजाही में दिक्कत होगी।डीआरएम तरुण हुरिया ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि सड़क हमेशा खुली रहेगी, गेट केवल सुरक्षा के दृष्टिकोण से 10 बजे के बाद बंद किया जाएगा। गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे और उनकी अनुमति से ही लोग और वाहन सड़क पर प्रवेश कर पाएंगे।
भाजपा प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे
मौके पर भाजपा की ओर से प्रमुख रूप से अशोक षांड़गी, पवन शंकर पांडे, दुर्योधन प्रधान, संतोष मुंडा, रोहित प्रधान, सुभाष प्रधान, लेलित मोहन गिलुवा, आशिष वर्मा, कृतिवास प्रधान, चंद्रदीप प्रधान और राजेश पाश्वान सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे।
आदिवासी मित्र मंडल ने सांसद से लगाई गुहार
सड़क को बंद न करने के लिए आदिवासी मित्र मंडल के सदस्यों ने सांसद जोबा माझी से हस्तक्षेप की मांग की।
कालिया जामुदा ने बताया कि सांसद ने मामले का संज्ञान लिया है और डीआरएम को इस सार्वजनिक और महत्वपूर्ण सड़क को बंद न करने के लिए दबाव बनाने का आश्वासन दिया है।
