आदित्यपुर के नेताजी सुभाष सुपर मल्टीस्पेशियलिटी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों का स्वागत

Spread the love

सरायकेला:सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष सुपर मल्टीस्पेशियलिटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सोमवार को पहले बैच के एमबीबीएस छात्रों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन और चांसलर मदन मोहन सिंह, विशिष्ट अतिथि एमडी विभा सिंह, प्रिंसिपल डॉ. एन.के. सिंह, डायरेक्टर डॉ. एम.के. सिन्हा और रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आयोजन और अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुई। प्रिंसिपल डॉ. एन.के. सिंह ने छात्रों को संस्थान की प्रतिबद्धता और चिकित्सा शिक्षा के उद्देश्यों की जानकारी दी।

चेयरमैन ने किया महत्वपूर्ण ऐलान

संस्थान के चेयरमैन सह चांसलर मदन मोहन सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए इसे झारखंड के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।”यह संस्थान झारखंड-बिहार में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान बनाएगा। मैं छात्रों से अनुशासन और समर्पण के साथ अध्ययन करने की अपील करता हूँ।”उन्होंने इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि संस्थान अगले सत्र से स्नातकोत्तर (PG) कोर्स भी शुरू करेगा, जिससे यहां उच्च स्तरीय चिकित्सा शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा।

कॉलेज का परिचय

गौरतलब है कि यह कॉलेज एक वर्ष पूर्व स्थापित हुआ था और इस वर्ष से 100 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हुई है। जो सरायकेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सा शिक्षा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

More From Author

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में जलापूर्ति सुनिश्चित, पंचायत समिति ने पीएचईडी से की बैठक

बाल मेला के लिए भूमिपूजन संपन्न: 14 से 20 नवंबर तक साकची के बोधि मैदान में लगेगा ‘खुशियों का मेला’, विधायक सरयू राय हुए शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.