
जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागूनहातू चौक पर नई शराब की दुकान खुलने के खिलाफ सोमवार सुबह बस्तीवासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि यह दुकान रिहायशी इलाके में है और इसके कारण कई तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं।बस्तीवासियों ने बताया कि यह शराब की दुकान वीमेंस कॉलेज, एक मंदिर और एक कंपनी से 100 मीटर से भी कम दूरी पर है। ऐसे में यहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे कॉलेज जाने वाली छात्राओं और आस-पास रहने वाली महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, युवाओं के भी नशे की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है।
दिहाड़ी मजदुर अपनी कमाई शराब पर लुटा रहे
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि दिहाड़ी मजदूर अपनी कमाई शराब पर लुटा रहे हैं, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस समस्या को लेकर पहले भी पुलिस को सूचित किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उपायुक्त को सौपेंगे ज्ञापन
बस्तीवासियों ने अब दुकान को तुरंत बंद करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे इस आंदोलन को और तेज करेंगे और दुकान में तालाबंदी भी कर सकते हैं। अपनी मांगों को लेकर लोग अब उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहे हैं।