
घाटशिला ।घाटशिला उपचुनाव के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग करने का गंभीर मामला सामने आया है। प्रशासन ने इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो भाजपा समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने मतदान केंद्र के अंदर EVM मशीन में वोट डालते समय फोटो खींची और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।
फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की तत्परता, तुरंत दर्ज हुई एफआईआर
जैसे ही यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) हरकत में आई। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित व्यक्ति भाजपा से जुड़े हुए हैं।प्रशासनिक निर्देश पर घाटशिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
आरोपितों की पहचान: भाजपा नेता विमल किशोर बैठा और मनी मोहंती
जांच में सामने आया कि आरोपितों में भाजपा नेता विमल किशोर बैठा और मनी मोहंती शामिल हैं।दोनों ने अपने फेसबुक अकाउंट पर मतदान करते हुए तस्वीरें साझा की थीं।विमल किशोर बैठा ने फोटो के साथ लिखा, “घाटशिला की जनता ने शुरुआत कर दी है, इस बार कमल खिलेगा।”वहीं मनी मोहंती ने लिखा, “पहले मतदान, फिर जलपान — वोट कमल को।”इन पोस्टों के माध्यम से दोनों ने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में मतदान की अपील की थी।
मतदान कक्ष के अंदर फोटोग्राफी पर सख्त प्रतिबंध
चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, मतदान कक्ष के अंदर फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना पूरी तरह प्रतिबंधित है, ताकि मतदान की गोपनीयता सुरक्षित रहे।इस नियम का उल्लंघन चुनाव आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन माना जाता है और इसके लिए दंडनीय कार्रवाई का प्रावधान है।
प्रशासन का सख्त संदेश: भविष्य में कड़ी कार्रवाई होगी
जिला प्रशासन ने इस घटना को चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता पर आघात बताया है।अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में यदि किसी ने मतदान केंद्र की गोपनीयता भंग करने की कोशिश की, तो कड़ी सजा दी जाएगी।
