
घाटशिला ।घाटशिला विधानसभा उपचुनाव-2025 के लिए मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। जिला फ्लायर्स कार्यालय (मीडिया कोशांग) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम 5 बजे तक कुल 73.88 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। दिन बढ़ने के साथ मतदाताओं का उत्साह और बढ़ता गया। महिलाओं और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया।
मतदान के प्रति दिखा जनउत्साह
सुबह 7 बजे मतदान की शुरुआत होते ही ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक मतदाता मतदान केंद्रों की ओर निकल पड़े।कई मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं।प्रशासन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्था और सुरक्षा के कारण मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हुई।
सख्त सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था
मतदान के दौरान जिला प्रशासन और चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी।इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वॉड, माइक्रो ऑब्जर्वर और मजिस्ट्रेट लगातार निगरानी कर रहे थे ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
अब EVM को किया जा रहा है सील
मतदान संपन्न होने के बाद सभी मतदान केंद्रों से EVM मशीनों को सुरक्षित तरीके से स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है।सभी मशीनें अधिकारियों और प्रत्याशी एजेंटों की उपस्थिति में सील की जा रही हैं।स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
मतगणना 14 नवंबर को
प्रशासन के अनुसार, घाटशिला उपचुनाव की मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।
